राजस्थान मेें गाँधीसागर बाँध किस नदी पर स्थित है ?
- राजस्थान में चम्बल नदी पर गाँधीसागर बाँध स्थित है।
- चम्बल नदी पर सबसे बड़ा बाँध गाँधीसागर बाँध है।
- यह बाँध मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में नीमच के पास बना है।
- यह बाँध 204 फीट ऊंचा और 514 फीट लंबा है।
- इसकी आधारशिला 7 मार्च, 1954 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने रखी थी।
- इस बाँध से 115 मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता है।