Skip to content
राजस्थान में त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर कहाँ स्थित है?
- तलवाड़ा(बाँसवाड़ा) का त्रिपुरा सुन्दरी का मंदिर तलवाड़ा कस्बे के पास स्थित भव्य प्राचीन त्रिपुरा सुन्दरी का मंदिर है जिसमें सिंह पर सवार भगवती की 18 भुजा की मूर्ति है।
- मूर्ति की भुजाओं में 18 प्रकार के आयुध हैं।
- पैरों के नीचे प्राचीनकालीन श्रीयंत्र बना हुआ है।
- इसे श्रद्धालु ‘त्रिपुरा सुन्दरी’, तुरताई माता एवं त्रिपुरा महालक्ष्मी के नाम से भी सम्बोधित करते हैं।
- इस मंदिर की गिनती प्राचीन शक्ति पीठों में होती है।
- मंदिर के उत्तर भाग में कुषाण सम्राट कनिष्क के समय का एक शिवलिंग आज भी विद्यमान है।