Skip to content
कौनसे नृत्य में महिलाएँ सिर पर सात या नौ पीतल के पात्र रखकर नृत्य करती है ?
- भवाई नृत्य में महिलाएँ सिर पर सिर पर सात या नौ पीतल के पात्र रखकर नृत्य करती है।
- भवाई जाति का चमत्कारिता एवं करतब के लिए प्रसिद्ध यह नृत्य उदयपुर संभाग व बांसवाड़ा संभाग में अधिक प्रचलित है।
- मटका इस नृत्य की पहचान है। नाचते हुए सिर पर एक के बाद एक सात-आठ मटके रखकर थाली किनारों पर नाचना, गिलासों पर नृत्य करना, नाचते हुए जमीन से मुंह के द्वारा रूमाल उठाना, नुकीली कीलों पर नाचना आदि करतब इसमें दिखाए जाते हैं।
- यह नृत्य अपनी अदायगी, शारीरिक क्रियाओं के अद्भुत चमत्कार तथा लयकारी के लिए प्रसिद्ध है।
- भवाई नृत्य के प्रमुख नृत्यकार रूपसिंह शेखावत है।