मेवाड़ में भीलों द्वारा किस नृत्य का प्रदर्शन किया जाता है ?
- मेवाड़ क्षेत्र में भील जनजाति के द्वारा किया जाने वाला प्रसिद्ध नृत्य गवरी नृत्य है।
- इसे ’राई नृत्य’ के नाम से भी जाना जाता है।
- यह नृत्य भीलों द्वारा भाद्रपद माह के प्रारंभ से आश्विन शुक्ला एकादशी तक गवरी उत्सव पर किया जाने वाला यह नृत्य नाट्य है। इसमें मांदल और थाली का इस्तेमाल किया जाता है।
- यह गौरी पूजा से संबद्ध होने के कारण गवरी कहलाता है। गवरी लोक नृत्य का मुख्य आधार शिव तथा भस्मासुर की कथा है।