राजस्थान की महिलाएँ किस अवसर पर लहरिया भांत की ओढ़नी पहनती है ?
- राजस्थान की महिलाएँ तीज त्यौहार के अवसर पर लहरिया भांत की ओढ़नी पहनती है।
- यह ओढ़नी बिंदियों से निर्मित लहरनुमा आकृति में बनाई जाती है, इसके किनारे व पल्लू ज्वार-भांत जैसे होते है।
- राजस्थान की महिलाएँ श्रावण महीने के बीज की तिथि को लहरिया भांत की ओढ़नी पहनती है।