कालबेलियों का प्रमुख वाद्ययंत्र कौनसा है ?
- कालबेलिया जाति का प्रमुख वाद्ययंत्र पुंगी है।
- कालबेलिया (सपेरों) द्वारा साँप को मोहित करने में काम लिया जाता हैं।
- यह एक विशेष प्रकार के तुम्बे से बनती है, जिसके अगले हिस्से में दो नलियाँ लगाई जाती हैं।
- कालबेलिया नृत्य में भी यह वाद्ययंत्र बजाया जाता है।