जयपुर का प्रसिद्ध लोकनाट्य कौनसा है ?
- तमाशा जयपुर का प्रसिद्ध लोकनाट्य है।
- तमाशा लोकनाट्य की शुरूआत महाराजा सवाई प्रतापसिंह के समय हुई थी।
- इसके प्रवर्तक बंशीधर भट्ट थे।
- तमाशा खुले मंच पर होता है जिसे ’अखाड़ा’ कहते हैं, इसमें संगीत, नृत्य व गायन तीनों की प्रधानता होती है।
- वर्तमान में तमाशा के उस्ताद गोपीकृष्ण भट्ट, फूल जी भट्ट व वासुदेव भट्ट है।
- गोपीचन्द, जोगी-जोगन, जुठठ्न मियां व हीर रांझा आदि प्रमुख तमाशें है। वासुदेव भट्ट ने गोपीचंद व हीर रांझा के तमाशे प्रारम्भ किये थे।