राजस्थान विधानसभा की पहली महिला उपसचिव कौन है?
- हाल ही में राजस्थान विधानसभा की पहली महिला उपसचिव इंदिरा शर्मा को बनाया गया है
- राजस्थान विधानसभा सचिवालय के सबसे बड़ा अधिकारी प्रमुख सचिव होता है,प्रमुख सचिव को सहायता देने के लिए एक विशिष्ठ सचिव,एक वरिष्ठ उप सचिव एवं 09 उपसचिव होते है।
- इन नो(9) उपसचिव में प्रथम महिला उपसचिव “इंदिरा शर्मा “नियुक्त हुई है।