8वीं शताब्दी में बप्पा रावल द्वारा किस प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण करवाया गया ?

8वीं शताब्दी में बप्पा रावल द्वारा किस प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण करवाया गया ?

  • 8वीं शताब्दी में बप्पा रावल ने उदयपुर के प्रसिद्ध एकलिंगजी मंदिर का निर्माण करवाया।
  • एकलिंग जी मेवाड़ के महाराणाओं के इष्टदेव/गुहिल वंश के कुल देवता है।
  • यहाँ एकलिंग जी की काले पत्थर की चैमुखा मूर्ति स्थापित है।
  • महाराणा मोकल ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था। इसे वर्तमान स्वरूप महाराणा रायमल ने दिया था।
  • यहाँ शिवरात्रि को बड़ा मेला भरता है।

Leave a Comment