Skip to content
महाराणा प्रताप ने राजा के रूप में राजगद्दी कब संभाली ?
- महाराणा प्रताप ने राजा के रूप में 28 फरवरी 1572 को राजगद्दी संभाली।
- सलूंबर के रावत कृष्णदास व देवगढ़ के रावत सांगा ने प्रमुख सामन्तों की सहमति से जगमाल को हटाकर 28 फरवरी 1572 को ही गोगुंदा में ’प्रताप का राज्याभिषेक’ कर दिया।
- महाराणा प्रताप का दूसरी बार राज्याभिषेक विधिवत रूप से कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ।
- महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 ई. (ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया, विक्रम संवत् 1597 रविवार) में को कुम्भलगढ़ किले में कटारगढ़ के पास जूनी कचहरी में हुआ।
- महाराणा प्रताप के बचपन का नाम ’कीका’ थाा।
- महाराणा प्रताप और अकबर के बीच 18 जून 1576 के बीच ’हल्दीघाटी का युद्ध’ हुआ।