हमेल आभूषण राजस्थानी महिलाओं द्वारा कहाँ पहना जाता है ?
- ’हमेल’ आभूषण राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में पहने जाने वाला आभूषण है।
- हमेल आभूषण सोने से बनाया जाने वाला हारनुमा आभूषण है।
- यह शेखावाटी में बहुत लोकप्रिय है।
- यह छाती का बड़ा विचित्र एवं भारी-भरकम आभूषण होता है।
- इसके एकदम बीच में जड़ाउदार एक गोल टिकड़ा तथा इधर-उधर सुन्दर पत्तियां लगी रहती हैं।