बाड़ी का युद्ध किनके मध्य हुआ ?
उत्तर – बाड़ी का युद्ध महाराणा सांगा और इब्राहीम लोदी की सेना के मध्य हुआ।
- बाड़ी का युद्ध 1518-19 ई. में हुआ।
- महाराणा सांगा की जीत।
- इब्राहीम लोदी ने खातौली युद्ध की हार का बदला लेने के लिए 1518 ई. में मियाँ हुसैन फरमूली व मियाँ माखन के नेतृत्व में सेना भेजी।
- राणा सांगा ने बाड़ी (धौलपुर) के निकट इस सेना को पराजित किया।
- बाबर ने अपनी पुस्तक ’बाबरनामा’ में इस युद्ध में राजपूतों की विजय बताई है।
- इस युद्ध के बाद राणा सांगा उत्तर भारत का सबसे शक्तिशाली शासक बन गया।