Rajasthan Current Affairs December 2024: राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपुर्ण है।राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी,राजस्थान करंट जीके नवम्बर, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ.
Rajasthan Current Affairs December 2024
MSME नीति 2024
- राजस्थान सरकार ने एमएसएमई MSME (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) नीति 2024 को मंजूरी दी है।
- ब्याज अनुदान : ऋण पर 2% अतिरिक्त ब्याज अनुदान ।
- सहायता : एमएसएमई एक्सचेंज से धन जुटाने पर 15 लाख रुपये तक की सहायता ।
- प्रत्येक संभाग के MSME विकास व सुविधा केन्द्रों को IT enabled कर और अधिक सुविधायुक्त बनाया जायेगा ।
- राज्य के Handloom, Handicraft एवं MSME Sector के 50 clusters 3 वर्षों में विकसित किये जायेंगे।
- इस हेतु 150 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। प्रथम चरण के रूप इस वर्ष 15 clusters के लिए 45 करोड़ (पैंतालीस करोड़) रुपये व्यय किये जायेंगे ।
- Entrepreneurs को अपने उत्पाद देश-विदेश में Market करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने की दृष्टि से 30 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है ।
मरू उड़ान कार्यक्रम
- बाड़मेर प्रशासन ने मरू उड़ान कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य हेतु शुरू किया है।
राजस्थान एम- सैंड नीति 2024
- बजरी की कमी दूर करना और पर्यावरण संरक्षण।
- नदी की रेत के उपयोग निर्भरता कम करके नदी के पारिस्थितिकी सिस्टम के नुकसान को कम करना।
- नदी की रेत के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करना।
- मौजूदा एम सैंड उत्पादन को हर साल 20% बढ़ाना,
- एम सैंड उत्पादन 2028-29 तक 30 मिलियन टन प्रति वर्ष का लक्ष्य रखना।
- टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल खनन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए खनन क्षेत्रों में मौजूदा ओवरबर्डन का उपयोग करना।
- राज्य में भवन/कंक्रीट संरचनाओं के निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट में मोटे और बारीक समुच्चयों के पुनर्चक्रण को बढ़ावा देना।
- एम सैंड उद्योग को बढ़ावा देना।
- स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर विकसित करना।
सिल्वर स्कॉच अवॉर्ड
- उदयपुर पुलिस को सिल्वर स्कॉच अवॉर्ड प्राप्त हुआ। “हेलो मम्मी” और “लेडी पेट्रोल टीम” जैसे प्रभावी कार्यक्रमों को संचालित कर महिलाओं की सुरक्षा और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित किया।
राजस्थान एक जिला एक उत्पाद नीति 2024
- उद्देश्य : जिलों के विशिष्ट उत्पादों और शिल्पों को बढ़ावा देना।
- कारीगरों, शिल्पकारों, कृषकों और निर्माताओं की आय बढ़ाना।
- जिलों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना।
राज्यपाल स्मार्ट विलेज
- भीलवाडा जिले के ढोलीखेड़ा गाँव को राज्यपाल स्मार्ट विलेज के रूप में चुना गया है।
राजस्थान खनिज नीति 2024
- राजस्थान में नई खनिज नीति-2024 से राज्य की जीडीपी(GDP) में खनिज क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ेगी।
- यह नीति 2046-47 तक एक करोड़ रोजगार सृजित करेगी।
- इस नीति के तहत राज्य के खनिज क्षेत्र में सालाना राजस्व को 1 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
- उद्देश्य: खनिज आधारित उद्योगों को बढ़ावा और रोजगार सृजन।
राजस्थान करंट जीके दिसम्बर 2024
जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल
- 3 से 6 दिसंबर 2024 तक जयपुर में जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल का आयोजन हुआ।
- इसकी थीम ‘फाइनेंशियल लिटरेसी थ्रू फोक आर्ट्स’ थी।
पूनम कंवर
- हाल ही में राजस्थान की पूनम कंवर ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी ‘किलीमंजारो’ को फतह किया।
- पूनम कंवर रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला पर्वतारोही हैं।
टेलीमेडिसिन सुविधा
- उद्देश्य- शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श प्रदान करना। इस योजना को राजस्थान सरकार ने कोरोना काल के समय लागु किया था।
फाडा ने राजस्थान सरकार से किया एमओयू
- फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के राजस्थान चैप्टर ने राइजिंग राजस्थान में 2700 करोड़ रुपए का एमओयू किया है।
- इस एमओयू के तहत राज्य के 20 जिलों में ऑटो रिटेल जोन स्थापित किए जाएंगे।
राजस्थान में 7 वां वित्त आयोग का गठन
- राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 30 नवम्बर, 2024 मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान में 7 वें वित्त आयोग के गठन की घोषणा हुई है।
- इसका कार्यकाल 1 अप्रेल,2025 से 31 मार्च,2030 तक होगा। जल्द ही इसकी गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
- अभी तक राजस्थान में छ:(6) वित्त आयोग का गठन हो चुका है।
मिस्टर राजस्थान 2024
- मिस्टर राजस्थान 2024 – करण सिंह राजपुरोहित (उदयपुर)
- फर्स्ट रनरअप – समीर जसूजा
- द्वितीय रनरअप – वशिष्ठ गहलोत
राजस्थान निर्यात संवर्धन नीति- 2024
- उद्देश्य : अगले 5 वर्षों में राज्य के निर्यात को 1.50 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाना। उद्यमियों को निर्यातक बनने के लिए प्रोत्साहित करना ।
- दस्तावेजीकरण सहायता : 50% या अधिकतम 5 लाख रुपए तक की मदद |
- अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भागीदारी: 75% या अधिकतम 3 लाख रुपए तक अनुदान ।
- सर्टिफिकेशन पर पुनर्भरण : प्रति शिपमेंट 20,000 रुपए और प्रति वर्ष अधिकतम 3 लाख रूपए तक।
राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार 2024
- नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के सलूंबर और डूंगरपुर जिलों को राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया।
- सलूंबर जिले में ‘सुगम्य भारत अभियान’ के तहत जिले में 1,000 से अधिक सरकारी इमारतों को दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य बनाया गया।
अटल सेवा श्री अवार्ड 2024:डॉ. दिनेश खराड़ी
- डॉ. दिनेश खराड़ी को चिकित्सा और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
- कार्यक्रम 16 दिसंबर को रतन बाग गार्डन, जयपुर में आयोजित होगा।
- आयोजन भारत-नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन के तहत राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा।
किसान सम्मेलन 2024
- आयोजन : 13 दिसंबर 2024,
- आयोजन स्थान: कायड़, अजमेर
बीकानेर के संजय मल्होत्रा बने RBI के 26वें गवर्नर
- बीकानेर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा को RBI का 26वां गवर्नर नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन -2024
- मारवाड़ इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर
- 12 दिसंबर, 2024
किसान सम्मेलन 2024
- कायड़ अजमेर
- 13 दिसम्बर, 2024
महिला सम्मेलन 2024
- उदयपुर
- 14 दिसंबर, 2024
राज्यस्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर
- पिंजरापोल गौशाला, जयपुर
- 15 दिसंबर, 2024
बीकानेर एवं भरतपुर विकास प्राधिकरण
- राजस्थान में दो नए विकास प्राधिकरण की अधिसूचना जारी की गई।
- अब राजस्थान में विकास प्राधिकरण की संख्या छ:(6) हो गयी है।
- बीकानेर एवं भरतपुर विकास प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना 15 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा जारी की गई।
राजस्थान में पहले से विकास प्राधिकरण
- जयपुर विकास प्राधिकरण
- जोधपुर विकास प्राधिकरण
- अजमेर विकास प्राधिकरण
- कोटा विकास प्राधिकरण
केन्द्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 की घोषणा
- हिंदी भाषा – गगन गिल
(कविता “मैं जब तक आयी बाहर” के लिए) - अंग्रेजी भाषा – ईस्टरिन किरे
( उपन्यास “स्पिरिट नाइट्स” के लिए) - राजस्थानी भाषा – मुकुट मणिराज (कोटा)
(कविता “गांव अर अम्मा” के लिए)
मिश्रोली गाँव चर्चा में
- मिश्रौली गाँव झालावाड़ जिले में स्थित है, जहां बेसाल्ट की लगभग 6 करोड़ वर्ष पुरानी चट्टानों को जिओ साइट के रूप में विकसित किया जाएगा।
माउन्ट आबू (सिरोही)
- देश का पहला एग्रो ईको टूरिज्म और इंटरनेशनल फ्लॉवर रिसर्च सेंटर माउन्ट आबू (सिरोही) में स्थापित होगा।
Search Queries:
- राजस्थान करंट जीके 2024 pdf,
- राजस्थान करंट अफेयर्स 2024 mcq,
- rajasthan current affairs 2024,
- rajasthan current affairs 2024 pdf,
- राजस्थान करंट अफेयर्स 2024,
- rajasthan current gk 2024 in hindi,
- rajasthan current affairs 2024 in hindi,
- rajasthan current gk 2024,
- राजस्थान करेंट अफेयर्स 2024,
- raj current affairs 2024,