कुम्भलगढ़ का युद्ध किनके मध्य हुआ ?
उत्तर – कुम्भलगढ़ का युद्ध महाराणा प्रताप के नेतृत्व में भाण सोनगरा और मुगल सेनापति शाहबाज खाँ के मध्य हुआ।
- कुम्भलगढ़ का युद्ध 1578 ई. में हुआ।
- 1578 ई. में शाहबाज खाँ ने कुम्भलगढ़ दुर्ग पर आक्रमण किया, तब प्रताप ने कुंभलगढ़ की जिम्मेदारी भाण सोनगरा को सौंपी और स्वयं पहाड़ों में चले गये।
- इस युद्ध में शाहबाज खाँ की विजय हुई और उसने कुम्भलगढ़ दुर्ग पर अधिकार कर लिया।