- सात सहेलियों का मंदिर(Saat Saheliyon ka Mandir) झालरापाटन (झालावाड़) में स्थित है
- अन्य नाम- पदमनाभ मंदिर या सूर्य मंदिर भी कहा जाता है
- इस मंदिर में सूर्य की मूर्ति को घुटनों तक जूते पहने हुए दिखाया गया है।
- यह मंदिर कच्छपघात शैली का है।
सात सहेलियों का मंदिर कहाँ स्थित है ?
- यह मंदिर मूल रूप से 10वीं शताब्दी में बना है।
- यह सप्त शृंगों से युक्त विशाल शिखर वाला मंदिर है।
- कर्नल टॉड ने इसे ‘चारभुजा मंदिर’ कहा है।