Youtag Business Plan in Hindi: भारत का पहला ई-कॉमर्स बिज़नेस YOUTAG है, जो आपके ही खर्चे से आपको बहुत बड़ी इनकम कमाने का मौका देता है। एक सुनहरा भविष्य बनाने वाला प्लान,ना पैसा इन्वेस्टमेंट करना, ना समान बेचना,ना ब्रांड बदलना,ना दुकान बदलना। आप अपने हर महीने के खुद के खर्चे से जैसे बिजली का बिल,मोबाइल रिचार्ज,D2H रिचार्ज, ग्रॉसरी etc.. इन पर हम सभी हर महीना 20000 या 25000+ खर्च करते ही हैं।
बस हमें खर्च करने का मोड(Mod) ही बदलना है और आप इस बिजनेस में 1000 से लेकर 10000 रुपए एक दिन का कमा सकते हैं। एक प्रूवन सिस्टम और सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर टीम की हेल्प से और हम मिलकर अपने समाज और अपने देश के लिए एक बहुत बड़ा काम कर सकते हैं।
Youtag app डाउनलोड करें – Download
Youtag Business Plan in Hindi
Youtag Business is a great digital service provider based in India. This business provides us with a wide range of product services including mobile recharge, bill payment, PAN card application and demat account opening, Wellness Product, Fashion Clothing and Kitchen Ware on the digital platform. Youtag Infotech has a website and a mobile app that customers can use to access its services. Anyone can make a good future in this by working hard.
Youtag Business Full Details
Company Name | Youtag Infotech Private Limited |
Directors | Chandra Bhan Singh and Vinod Kumar |
Opening | 30/12/2020 |
Official Address | Plot NO. 23A Gagan Vihar Harnathpura, Jhotwara Jaipur RJ 302012 |
Company Format | Private |
Service | Mobile Recharge, DTH Recharge, Utility Bill Payment etc. |
Company Plan | Onling Network Marketing |
ISO | 9001 : 2015 |
Registration Number | 072779 |
CIN | U51909RJ2020PTC072779 |
GST No. | 08AABCY3283HIZ4 |
PAN NO. | AABCY3283H |
info@youtagindia.com | |
Website | www.youtagindia.in |
Youtag क्या है?
यूटैग बिजनेस क्या है
Youtag एक बहुत ही शानदार प्लेटफार्म है , जहाँ आप बहुत ही कम इन्वेस्ट कर अच्छा सारा पैसा कमा सकते है। इस आर्टिकल में हम youtag से पैसे कैसे कमा सकते है, इस प्लेटफार्म का सिस्टम कैसे काम करता है, Youtag क्या है, यूटेग फ्रोड है या लीगल और बहुत सी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है।
Youtag app डाउनलोड करें – Download
Youtag Business kya hai
Youtag App से मोबाइल रिचार्ज, DishTV और डाटा रिचार्ज करने का एक सिंपल प्लेटफार्म है। Youtag एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे ढेरों कम्पनियों के बिल पेमेंट जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। Youtag App एक B2B यानि Business to Business सिस्टम है जिसमे हमें Mobile Recharge, DTH Recharge, Utility Bill etc. बहुत सारी सर्विस मिलती है। इन सभी प्रकार की ऑनलाइन पेमेंट सर्विस की हमें रोजाना जरूरत पड़ती है ।
वर्तमान में हम Google pay, Phonepe, Paytm का use करते है, लेकिन इन सभी app को use करने पर हमें कुछ भी एक्स्ट्रा इनकम नहीं होती है। यहाँ हम सिर्फ costumer बनकर रह जाते है लेकिन Youtag का app यूज़ करके आप बिज़नेस पार्टनर बनते है। इस सिस्टम से जुडनें के बाद आप दैनिक जीवन में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस में एक्स्ट्रा इनकम कर पाएंगे और बहुत ज्यादा पैसा भी कमाने का जरिया भी बन जाएगा। पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी।
Youtag Plan एक Digital नेटवर्क मार्केटिंग है। इसमें आप मात्र 590 रुपए खर्च करके जुड़ सकते है और Youtag Company को ज्वाइन कर सकते हैं। जब आप अन्य लोगों को भी अपने साथ Youtag Plan ज्वाइन करवाते है तो अपना एक नेटवर्क बनता रहता है। धीरे – धीरे बड़ा नेटवर्क बन जाता है।तो यदि कोई आपकी टीम से जुड़ा कोई मेम्बर Youtag App से मोबाइल रिचार्ज करता है या कोई बिल पेमेंट करता है तो उससे आपको कमीशन मिलता है। यह सब Youtag Company में आपके लेवल के आधार पर कुछ प्रतिशत के हिसाब में मिलता रहता है। इस प्रकार आपके नेटवर्क से Youtag Plan से पैसा कमा सकते है।
YOUTAG ही जॉइन क्यों करना चाहिए?
- कंपनी नाम – Youtag Infotech Pvt Ltd
- कंपनी का ऑफिस – बनी पार्क, जयपुर, राजस्थान
- लौंन्चिंग – 30-12-2020
- प्राइम मेम्बरशिप अमाउंट – 590₹ (life में one time)
- ना pin खरीदने का झंझट, ना किसी भी लीडर्स को पैसे भेजनें का झंझट
- 100% self एक्टिवेशन जैसे googlepay, phonepay, atm card, Netbanking only digital mode payment से आप अपनी id को ग्रीन करेंगे।
- 100% Digital Platform & 100% Service Base Company
- No Investment, No ROI Plan
- 100% Legal, 100% Transparent, 100% Calculated Plan
- CMD- श्रीमान चंद्रभान सिंह राजावत सर (एडवोकेट राजस्थान हाई कोर्ट, जयपुर और एक जाने माने पर्सनालिटीज)
- Director- विनोद कुमार प्रजापत (Software Engineer Indian Air Force)
- मिनिमम विड्रॉल -190₹
- मैक्सिमम विड्रॉल -2,00,000 lakh (एक दिन का)
- Only 5% TDS कटेगा, No Admin Charge, No Service Charge
- No Money सर्कुलशन, No नॉन-वर्किंग प्लान
- 100% Working Plan
- दोस्तों, Mobile Recharge पर कंपनी को Operstors से 4% मिलेगा
- BBPS Bill Payment पर कंपनी को Operators से per Transaction = 2₹ मिलेगा
- दोस्तों Fully Working Plan है, न की ROI न की Investment प्लान, Totally Service Base & Digital Platform है।
- दोस्तों प्लान का Calculation देखिये और पूरा प्लान को समझने के बाद ही बिज़नेस शुरू कीजिये।
अभी जॉइन करें – click Here
यु टेग में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
दोस्तो अगर आप मन बना चुके है कि जीवन में कुछ करना है तो अभी YOUTAG बिजनेस को जॉइन कर लेवें।
- Youtag जॉइन करने के लिए सबसे पहले हमें Play store में जाना होगा।
- Search box में Youtag Bussiness Type कर सर्च और इसे Install कर लेवें।
- आप बिना प्ले स्टोर पर जाए ही Join Now पर क्लिक कर इंस्टाल कर सकतें है ।
- App इंस्टाल करने के बाद Registerd पर क्लिक करें।
- Register पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर इसमें सबमिट करके Get OTP पर क्लिक करे।
- आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको Submit करते ही एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा।
- इस बॉक्स में सबसे पहले आपको मेरा Youtag Sponsor ID 11236287 उसके सामने मेरा नाम Keval Krishan दिखाई देगा, Sponsor ID में 11236287 ही भरना है।
- इसके बाद Name, Email ID, Address, Pin code, Area, City, State भरें।
- अब नीचे की तरफ I Agreed With Term & Conditions. के सामने टिक ✅ करे और Submit कर देवें।
- इसको सबमिट करने के बाद आपका Registration Successful हो जायेगा।
- आपको आपका Sponsor ID और पासवर्ड शो होगा।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS में आपकी ID डिटेल्स SMS में आ जाएगा।
- अब आपको SMS मिला पासवर्ड देख लेवें और अपना Mobile Number और पासवर्ड submit करके लॉग इन कर लेवें।
Youtag Business Plan PDF inHindi
Youtag Business Plan in Hindi
New Service In Youtag
- RECHARGE
- BILL SERVICES
- YOUTAG E-BOOK
- WELLNESS PRODUCT
- YOUTAG BAG BELT WALLET
- FASHION CLOTHING
- KITCHEN WARE
खास क्या है?
- लेवल-1 में 40% की इनकम 200/-रू
- लेवल-2 में 8% की इनकम 40/-रू
- लेवल-3 में 4% की इनकम 20/-रू
- लेवल-4 में 2% की इनकम 10/-रू
- लेवल-5 से 20 लेवल तक 1% कि इनकम 5/-रू
Extra – लीडरशिप इनकम 2%
- पहली ऐसी कंपनी जो 10% CTO रॉयल्टी इनकम प्रतिदिन देती है
- पहली ऐसी कम्पनी जो रिपर्चेस से भी 29% CTO रॉयल्टी इनकम मंथली देती है
- पहली ऐसी कंपनी जो 5% CTO रिवॉर्ड इनकम मंथली देती है
- मिनिमम 190₹ से 5लाख ₹ से अधिक तक एक साथ पैसे निकाल सकते है।
- वो भी बिना किसी ट्रांज़ैक्शन चार्ज के
- बिना किसी एडमिन चार्ज के
- बिना किसी हिडेन चार्ज के
- बिना किसी मेंटेनेंस चार्ज के
क्यों है सबसे अलग?
- 20 Leval तक रेफरल इनकम देती हैं
15 डायरेक्ट करते ही मिलेगा ⏬⏬⏬⏬⏬
- टीम परफारमेन्स बोनस इनकम।
- फॅमिली स्पोर्ट सिस्टम।
- कंपनी का फर्स्ट लेवल मिल जायेगा।
- पहली ऐसी कंपनी जो केवल मात्र आपकी इनकम का 5% TDS जमा करती है।
- 50 डायरेक्ट ID होने पर अनलिमिटेड लेवल इनकम और मंथ में 3 बार कंपनी C.T.O क्लब बोनस भी ले सकते हैं।
अब बिल्कुल भी देर क्यों?
- कोई लेग मेंटेन का झंझट नही
- खरीदने और बेचने का झंझट नहीँ
- घर घर जाकर प्लान दिखाने की झंझट नही
- आप अपना खुद का रिचार्ज कर सकते हैं,
- आप अपने घर का इलेक्ट्रिसिटी बिल भी जमा कर सकते हैं
- आप अपना LIC का प्रीमियम भी जमा कर सकते हैं
- अपना यहां से लोगो का पैन कार्ड भी बना सकते हैं
मजे ही मजे है , बस मेहनत की जरूरत
- Silver लेवल पर 15 हजार ₹ और Mobile Fund
- Gold लेवल पर 1.21 लाख ₹ और Bike फण्ड
- Platinum लेवल पर 6.51 लाख ₹ और Car Fund
- Diamond लेवल पर 1Cr ₹ और लक्ज़री कार रिवॉर्ड फंड
- कोहिनूर डायमंड पर 2.5Crore ₹ और हाऊस फंड
Youtag Business Plan PDF
Youtag business plan pdf: This document summarizes the business opportunity and services in the best business plan of Youtag Infotech Pvt Ltd. Youtag provides banking, e-recharge, bill payment and affiliate marketing services in digital services. You can earn commission on team selling and team recruitment. Different ranks and bonuses are given for the performance and size of the team. The services through Youtag business aim to provide low prices to customers while providing new business and income generation opportunities to affiliates.
- Youtag App Se Paise Kaise Kamaye
- Youtag Business Plan 2024
- Youtag Business Plan in Hindi 2024
Most Queries:
- youtag kya hai,
- youtag business क्या है,
- youtag क्या है,
- youtag business kya hai,
- youtag kya hai in hindi,
- youtag business plan,
- youtag business plan in hindi,
- youtag,
- youtag infotech pvt ltd in hindi,
- youtag in hindi,
- youtag login,
- youtag fake or real,
- youtag business,
- youtag business plan pdf,
- youtag app,
- youtag business login,