भवाई नृत्य कहाँ का प्रसिद्ध है ?
उत्तर – भवाई नृत्य उदयपुर (मेवाड़ क्षेत्र) का प्रसिद्ध है।
- यह एक व्यावसायिक नृत्य है।
- भवाई नृत्य मूल रूप से गुजरात का नृत्य है।
- राजस्थान में उदयपुर में इसका अधिक प्रचलन है।
- यह नृत्य चमत्कारिता व करतब के लिए प्रसिद्ध है।
- इसके प्रमुख कलाकार रूपसिंह शेखावत, अस्मिता काला, पुष्पा व्यास है।
- इस नृत्य में तेज लय के साथ विविध रंगों की पगड़ियों से हवा में कमल का फूल बनाना, 7-8 मटके सर पर रखकर नृत्य करना, जमीन पर रखा रूमाल मुँह से उठाना, गिलासों व थाली के किनारों, तलवारों व काँच के टुकड़ों पर नृत्य की क्रियाएँ की जाती है।
- यह नृत्य अपनी अदायगी, शारीरिक क्रियाओं के अद्भुत चमत्कार तथा लयकारी के लिए प्रसिद्ध है।
- इस नृत्य के प्रवर्तक नागौजी जाट व बाघौजी जाट है।
- उदयपुर की भवाई जाति के स्त्री-पुरूष इसे मिलकर करते है।
- जोधपुर के कृष्णा व्यास छगानी को भारत का प्रथम भवाई नृतक माना जाता है और भवाई नृत्यांगना अस्मिताकाला है।