सांकल नृत्य कहाँ का प्रसिद्ध है ?
उत्तर – सांकल नृत्य गोगामेड़ी (ददरेवा,चुरू) का प्रसिद्ध है।
- इस नृत्य में गोगाजी के भक्त भावावेश में अपनी पीठ पर सांकल से मारते है और जख्मी हो जाते है।
- यह नृत्य डैरू वाद्ययंत्र के साथ किया जाता है।
- इसके नृतक कई बार गले में सांप भी रखते है, इसे ’गोगा नृत्य’ कहते है।