लाडो प्रोत्साहन योजना कब से शुरू हुई?

लाडो प्रोत्साहन योजना कब से शुरू हुई?

  • शुरूआत- 1 अगस्त 2024 से
  • राजस्थान सरकार ने बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने के साथ ही जन्म से लेकर उनके वयस्क होने तक बालिकाओं के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार ने लेखानुदान घोषणा (2024-25) में “लाडो प्रोत्साहन योजना” लागू करने की घोषणा की है।

उद्देश्य –

  • लाभार्थी गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बालिकाओं को जन्म से और 21वर्ष पूर्ण करने पर 1 लाख का सेविंग बॉन्ड सात किश्तों में उपलब्ध करवा जायेगा।

प्रोत्साहन राशि

कक्षा  प्रोत्साहन राशि
कक्षा 6 में प्रवेश 6000 रुपए
कक्षा 9 में प्रवेश 8000 रुपए
कक्षा 10 में प्रवेश 10000 रुपए
कक्षा 11 में प्रवेश 12000 रुपए
कक्षा 12 में प्रवेश 14000 रुपए
व्यवसायिक कोर्स के लिए 50,000 रुपए

विशेष : बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर 1,00,000 की सहायता दी जाएगी।

लाभार्थी बालिकाएं

  • ईडब्लूएस(EWS) वर्ग की बालिका।
  • पिछडे वर्ग की बालिका।
  • एससी(SC) वर्ग की बालिका।
  • एसटी(ST) वर्ग की बालिका।

Rajasthan Current Affairs 2024 PDF

Rajasthan Current Affairs April 2024

Search Queries:

लाडो प्रोत्साहन योजना,लाडो प्रोत्साहन योजना योजना के फायदे,लाडो प्रोत्साहन योजना 2024,लाडो प्रोत्साहन राजस्थान योजना,राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024,लाडो प्रोत्साहन योजना में कितने रूपये मिलेंगे,लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है,राजस्थान लाडो प्रोत्साहन 2024,राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना 2024,लाडो प्रोत्साहन योजना 2024,लाडो प्रोत्साहन योजना क्या हैं,लाडो प्रोत्साहन योजना के फ़ॉर्म,राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना

Leave a Comment