Skip to content
राजस्थान का प्रथम सूखा बंदरगाह कहाँ स्थित है?
- राजस्थान के बाखासर (बाड़मेर) में प्रदेश का प्रथम सूखा बदरगाह स्थापित होगा।
- गुजरात के (कच्छ के रण ) से राजस्थान के बाड़मेर जिले में वाटर वे बनाने का प्रस्ताव अडानी की कंपनी द्वारा दिया गया है।
- राजस्थान सरकार के केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद नदी परिवहन की राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है।
- समिति के अध्यक्ष – अभय कुमार (जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त सचिव) है।
- गुजरात से राजस्थान तक वाटर- वे लगभग 490 किलोमीटर लम्बा होगा।
- चौड़ाई 1000 मीटर
- क्षमता – 3000 टन
ये होंगे फायदे
- इस वाटर-वे के जरिए सामान का आवागमन सड़क मार्ग के मुकाबले सस्ता होगा राजस्थान से 2.50 मिलियन टन तक एक्सपोर्ट हो सकेगा।
- इसके बनने के बाद पर्यटन के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।