बरली/बड़ली शिलालेख (443 ई.पू. अजमेर)
- राजस्थान का व बाह्मी लिपि का सबसे प्राचीन अभिलेख है।
- वर्तमान में राजपूताना संग्रहालय (मैग्जीन दुर्ग अजमेर) में है ।
- यह बड़ली गाँव मे भिलोत माता के मंदिर से मिला है।
- राजपूताना संग्रहालय की स्थापना 1908 में की गयी। इसके प्रथम अधीक्षक गौरीशंकर हीराचंद ओझा थे।
- सर इलियट ग्राहम कोल्विन ने इसका उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ें: