Rajasthan Current Affairs September 2024 – राजस्थान करंट जीके | GK

Rajasthan Current Affairs September 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ.

Table of Contents

Rajasthan Current Affairs September 2024

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024, क्या खास है इसमें

पेरिस पैरा ओलंपिक 2024

  •  पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में अवनी लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक  पदक जीता।

राजस्थान में एफ.एम रेडियो की शुरुआत

  • केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि राजस्थान के 19 शहरों में एफ.एम रेडियो की शुरुआत की जाएगी ।

कल्चरल कारवां कला उत्सव

  • दो दिवसीय 31 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक कल्चरल कारवां कला उत्सव का आयोजन जवाहर कला केंद्र, जयपुर में किया गया।

राजस्थान में दो नए नगर निगम

  • 2 सितम्बर 2024 को राजस्थान में दो नए नगर निगम भीलवाड़ा और पाली को बनाया गया है।
  • अब राजस्थान में कुल नगर निगमों की संख्यां 13 हो गयी है।

नई क्रिकेट अकादमी की घोषणा

  • खींवसर, नागौर में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए 30 करोड़ की लागत से क्रिकेट अकादमी बनाई जाएगी।

लड़ाकू विमान मिग – 29 क्रेश

  • 2 सितम्बर ,2024 को बाड़मेर के नागाणा थाना इलाके के बांद्रा पंचायत की ‘आलाणियो की ढाणी’ के पास भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग – 29 क्रेश हो गया है।

Rajasthan CET 12th level Syllabus 2024
Rajasthan CET Previous Year Question Papers

Rajasthan Current GK September 2024

कालिका यूनिट

  • हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा महिला सुरक्षा के लिए कालिका यूनिट की घोषणा की है।

पेरिस पैरालंपिक 2024

  • सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.96 मीटर भाला फेंक कर F-46 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
  • अवनी लेखरा 10 मीटर एयर राइफल SHI कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता
  • मोना अग्रवाल 10 मीटर एयर राइफल SHI कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता

पन्नाधाय बाल गोपाल योजना

  • मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का नाम बदलकर ही पन्नाधाय बाल गोपाल योजना कर दिया गया है।
  • मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की शुरूआत –  29 नवंबर 2022
  •  इस योजना में प्रधानमंत्री पोषण मिड डे मील योजना के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों में संचालित मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध करवाया जाता है।
  • अब इस योजना का नाम परिवर्तित करके 4 सितंबर 2024 को पन्नाध्याय बाल गोपाल योजना(Pannadhay Bal Gopal Yojana) किया गया है।
  • अब इस योजना को नए सिरे से शुरू कर बच्चों में दूध वितरण बंद कर इसकी जगह मोटे अनाज से बने व्यंजन दिए जाएंगे।

तरंग शक्ति युद्ध अभ्यास 2024

  • आयोजनकाल  – 29 अगस्त से 14 सितंबर 2024
  • स्थल – जोधपुर
  • इसमें भारत, जापान, ग्रीस सिंगापुर आस्ट्रेलिया यूएई और श्रीलंका की वायु सेना अभ्यास कर रही है।

राजस्थान करंट अफेयर्स 2024

मथुरादास माथुर अवार्ड 2024(31वां)

  • सीनियर वर्ग – अभिजीत तोमर
  • जूनियर वर्ग – रोहन राजभर
  • सब जुनियर वर्ग – रजत बघेल

राजस्थान में पहला जन पोषण केंद्र

  • नाथावल , जयपुर में राजस्थान का पहला जन पोषण केंद्र खोला गया है ।

राज्य में पांचवा बायोलॉजिकल पार्क

  • राजस्थान में अलवर के भूगोर वन क्षेत्र में राज्य का पांचवा बायोलॉजिकल पार्क बनेगा।

सिद्धार्थ चौधरी

  • जयपुर के सिद्धार्थ चौधरी ने चेन्नई में आयोजित साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोला फेंक खेल में स्वर्ण पदक जीता

राज्य में नए जापानी पार्क

  • राजस्थान में अलवर के  नीमराना और घिलोट में जापानी पार्क स्थापित किए जाएंगे।

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट

  • राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (RTDM) का चतुर्थ संस्करण जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 13-15 सितम्बर, 2024 को आयोजित किया गया।
  • आयोजक : आरडीटीएम का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (FHTR ) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।

पवन ढाका

  • दुनिया की सबसे ऊंची अल्ट्रा मैराथन लद्दाख मैराथन में पवन ढाका(सीकर) ने स्वर्ण पदक जीता है ।

तेजस मार्क – 1ए

  • भारतीय वायु सेना के पहले स्वदेशी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ‘तेजस मार्क – 1ए’ की तैनाती देश में पहली बार नाल(बीकानेर) सैन्य एयर बेस पर होगी।

राजस्थान में बनेगी फिल्म सिटी

  • हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है।

डूइंग गुड फॉर भारत अवार्ड 2024

  • राजस्थान पुलिस विभाग को डूइंग गुड फॉर भारत अवार्ड 2024 प्रदान किया जाएगा।
  • यह अवार्ड कम्युनिटी पुलिसिंग में नवाचार और बेहतर कार्यों के लिए दिया जाता है।

राजस्थान करंट अफेयर्स

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट 2024

  • इसका आयोजन जयपुर में 13 से 15 सितंबर 2024 को हुआ।
  • उद्घाटन: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी द्वारा किया गया।
  • राज्य पर्यटन विभाग व एफएचआरटी इसके आयोजनकर्ता थे।

‘जोरावर’ टैंक का परीक्षण

  • ईस्टर्न लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में चीन के टाइप- 15 ब्लैक पैंथर हल्के टैंक को काउंटर करने के लिए विकसित स्वदेशी जोरावर टैंक का पहला फील्ड राजस्थान में ट्रायल सफल रहा।
  • इसे 2027 में सेना में शामिल किया जाएगा।

नेसाड़ा गांव, जैसलमेर

  • एनटीपीसी(NTPC)रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के 160 मेगावाट की सौर परियोजना का लोकार्पण नेसाड़ा गांव, जैसलमेर में किया गया।

मरुधरा गौरव सम्मान -2024

  • मरुधरा लोक कला एवं संगीत सेवा संस्थान, जोधपुर द्वारा मीता पंडित को ‘मरुधरा गौरव सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया है।

मोहना सिंह

  • भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह(झुंझुनू) ने इतिहास रच दिया।
  • स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस में उड़ान भरने वाली भारत की पहली महिला पायलट बन गई है।

12वाँ राजस्थान फिल्म फेस्टिवल

  • राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (RFF) का 12वाँ संस्करण 28 सितम्बर, 2024 को जयपुर के मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
  • राजस्थानी फिल्मों की कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड ‘भवानी’ फिल्म को दिया गया ।
  • उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन को उनके संगीत क्षेत्र में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड।

सर्वश्रेष्ठ टूरिज्म विलेज

  • देवमाली गाँव(ब्यावर) को देश का सर्वश्रेष्ठ टूरिज्म विलेज  घोषित किया गया है।

शी शक्ति अवार्ड – 2024

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा राजस्थान की चर्चित महिला खिलाड़ी अवनि लेखरा को “शी शक्ति अवार्ड 2024” प्रदान किया गया।
  • इन्होने पेरिस पैरा – ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता है।

माटी कला केंद्र ऑफ एक्सीलेंस

  • राजस्थान के मोलेला(राजसमंद) में माटी कला केंद्र ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा।

देवमाली गाँव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव पुरस्कार

  • राजस्थान के ब्यावर जिले के देवमाली गाँव को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केन्द्र सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • यह पुरस्कार ब्यावर के तत्कालीन कलक्टर उत्सव कौशल और देवमाली गाँव की सरपंच पूजा गुर्जर ने नई दिल्ली में 27 सितम्बर, 2024 को ग्रहण किया।

 

किशनगढ़ शैली क्यों है खास?

देवनारायण जी की फड़ सबसे लम्बी 

Rajasthan Current Affairs August 2024

Rajasthan Current Affairs June 2024

Rajasthan Current Affairs April 2024

Rajasthan Current Affairs May 2024

  • राजस्थान करंट जीके 2024 pdf,
  • राजस्थान करंट अफेयर्स 2024 mcq,
  • rajasthan current affairs 2024,
  • rajasthan current affairs 2024 pdf,
  • राजस्थान करंट अफेयर्स 2024,
  • rajasthan current gk 2024 in hindi,
  • rajasthan current affairs 2024 in hindi,
  • rajasthan current gk 2024,
  • राजस्थान करेंट अफेयर्स 2024,
  • raj current affairs 2024,

Leave a Comment