महान सीमा भ्रंश कहाँ है?
- महान सीमा भ्रंश(Great Boundary Fault) – राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी भाग में महान सीमा भ्रंश गुजरती है। जो अरावली पर्वतमाला के पूर्व में स्थित है।
- अरावली पर्वतमाला व विंध्याचल पर्वत का मिलन स्थल होने के कारण इसे ’महान सीमा भ्रंश’ कहते है।
- यह अरावली के पूर्व में स्थित है।
- यह करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, बूँदी व धौलपुर में फैला हुआ है।