जसवंत थड़ा कहाँ स्थित है?

जसवंत थड़ा कहाँ स्थित है?

  • इसका निर्माण महाराजा सरदारसिंह ने अपने पिता जसंवतसिंह द्वितीय की स्मृति में 1906 में करवाया था। मेहरानगढ़ किले की तलहटी में एक पहाङी पर बना है। इसमें जोधपुर नरेशों की वंशावली के मनोहर चित्र लगे हैं।

जसवंत थड़ा कहाँ स्थित है

  • इसे राजस्थान का ताजमहल कहा जाता है।
  • जसवंत थङा के पास ही सुमेर सिंह, सरदार सिंह, महाराजा उम्मेद सिंह व महाराजा हनुवन्त सिंह की छतरियाँ बनी हैं।

Leave a Comment