शीतलेश्वर महादेव मंदिर कहाँ स्थित है?

शीतलेश्वर महादेव मंदिर झालरापाटन (झालावाड़) में स्थित राजस्थान के तिथियुक्त मंदिरों में यह सबसे प्राचीन मंदिर है। इसका निर्माण राजा दुर्गण के सामन्त वाप्पक ने 689 ई. में करवाया था। यह गुप्तकालीन शिव मंदिर चन्द्रभागा नदी के किनारे स्थित है।

शीतलेश्वर महादेव मंदिर कहाँ स्थित है?

  • राजस्थान के तिथि युक्त मंदिरों से सबसे प्राचीन मंदिर है ।
  • यहाँ लकुलीश की काले पत्थर की सुंदर प्रतिमा बनी हुई है।
  • देवालय में आकर्षक कीचक बने हुए है।

 

Leave a Comment