Rajasthan Current Affairs October 2024 – राजस्थान करंट जीके | GK

Rajasthan Current Affairs October 2024: राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपुर्ण है।राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ.

Table of Contents

Rajasthan Current Affairs October 2024

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024, क्या खास है इसमें

ऑपरेशन सवेरा

  • जोधपुर पुलिस रेंज ने हाल ही में युवाओं को नशे से बचाने के लिए ऑपरेशन सवेरा शुरू किया है।

राजस्थान का पहला पेंथर रेस्क्यू सेंटर

  • हाल ही में राजस्थान का पहला पेंथर रेस्क्यू सेंटर सज्ज़नगढ़ अभ्यारणय, उदयपुर में बनाने की घोषणा हुई है।

गाँधी दर्शन म्यूजियम

  • 2 अक्टूबर,2024 को महात्मा गाँधी जयंती पर सेन्ट्रल पार्क, जयपुर में गाँधी दर्शन म्यूजियम की शुरुआत हुई है।

इंदिरा शर्मा

  • हाल ही में इंदिरा शर्मा को राजस्थान विधानसभा की पहली महिला उपसचिव बनाया गया है।

ऑपरेशन गरिमा

  • जयपुर पुलिस आयुक्तालय ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु ऑपरेशन गरिमा 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य संचालित किया है।

पैलेस ऑन व्हील्स

  • कोंडेनास्ट ट्रेवलर मैगजीन की ओर से दुनिया की सबसे बेस्ट लग्जरी ट्रेन का रीडर्स चॉइस अवार्ड पैलेस ऑन व्हील्स को मिला है।

Rajasthan Current GK October 2024

वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल

  • आरडीओ द्वारा पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में 5 अक्टूबर, 2024 को वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है।
  • इसे हवाई हमलों के बचने के लिए तैयार किया गया है।

नया टाइगर सफारी पार्क

  • मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 7 अक्टूबर 2024 को जयपुर के नाहरगढ़ में टाइगर सफारी का शुभारंभ किया।

ई-क्रूज सर्विस

  • राजस्थान के आनासागर झील, अजमेर में देश के पहले ई-क्रूज सर्विस की शुरुआत हो गई है।

कॉल सेंटर – HelpLine: 1962

  • 9 अक्टूबर 2024 को प्रदेश में बीमार पशुओं के इलाज के लिए कॉल सेंटर का लोकार्पण जयपुर में किया गया, जिसका हेल्पलाइन नंबर 1962 है ।

ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2024

  • ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2024 के आयोजन में राजस्थान के संजू उपाध्याय(भरतपुर) ने बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक जीता है।

अहिंसा समरसता अवॉर्ड

  • राजस्थान की ग्राम पंचायत सांकड़ा की सरपंच उषा कंवर को नई दिल्ली में ‘अहिंसा समरसता अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।

‘वेस्ट टू एनर्जी प्लांट’

  • राज्य का पहला ‘वेस्ट टू एनर्जी प्लांट’ लांगड़ियावास, जमवारामगढ़ लगाया जा रहा है।

राजेन्द्र प्रसाद सोनी

  • ये राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश रह चुके है। इनका हाल ही में निधन हो गया है।

डॉ. ज्ञान प्रकाश

  • राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक तथा राज्यसभा सांसद जिनका हाल ही में निधन हो गया है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की राजस्थान में शुरुआत

  • शुरूआत – 3 अक्टूबर 2024
  • घोषणा – बजट 2024-25
  • पात्रता  – 21 से 24 साल तक के युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करने का लक्ष्य।

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

  • दौसा
  • देवली उनियारा
  • चौरासी
  • झुंझुनू
  • खींवसर
  • सलूंबर
  • रामगढ़

मारवाड़ महोत्सव 2024

  • 16 – 17 अक्टूबर को जोधपुर में मारवाड़ महोत्सव 2024  का आयोजन किया गया।

पांचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार

  • पांचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के शैक्षिक संस्थानों में पुरे भारत में राजस्थान के सीकर जिले का सरकारी स्कूल देश में शीर्ष पर रहा।

अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान और यूएई के मध्य एमओयू सम्पन्न

  • राजस्थान में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिए राजस्थान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के मध्य एमओयू किया गया है।
  • 3 लाख करोड़ के निवेश के इस ऐतिहासिक एमओयू 22 अक्टूबर, 2024 को जयपुर में हुआ।
  • यूएई द्वारा यह निवेश प्रदेश के पश्चिमी जिलों में 60 गीगावाट क्षमता की सोलर विंड एवं हाइब्रिड परियोजना की स्थापना के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना

  • मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान दिया जा रहा है।

मिशन सरहद संवाद कार्यक्रम

  • बीकानेर प्रशासन द्वारा सीमा से जुड़े जिलों में मिशन सरहद संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

ISSF वर्ल्ड कप 2024

  • ISSF वर्ल्ड कप 2024 निशानेबाजी में राजस्थान के खिलाड़ी अनंत जीत सिंह नरुका ने कांस्य पदक जीता।

राजस्थान का पहला मधुमक्खी पालन उत्कृष्ट केंद्र

  • राजस्थान का पहला मधुमक्खी पालन उत्कृष्ट केंद्र राजस्थान में भरतपुर जिले में खोला जाएगा।

बूंदी महोत्सव 2024

  • आयोजन – 18 से 20 नवंबर 2024
  • आयोजन स्थल – नवल सागर झील, बूंदी

नई किरण योजना

  • नई किरण योजना के तहत राजस्थान में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएगें।
  • नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं को तंबाकू और अन्य प्रकार के नशे से दूर रखना और नशामुक्त स्वस्थ मानव समाज का निर्माण करना शामिल है।

27वें लोक रंग महोत्सव का आयोजन

  • 18 से 28 अक्टूबर 2024 तक 27वें लोक रंग महोत्सव का आयोजन जवाहर कला केंद्र, जयपुर में किया जा रहा है।

कृत्रिम गर्भाधान से देश के पहले गोडावण का जन्म

  • जैसलमेर जिले में कृत्रिम गर्भाधान से देश के पहले गोडावण का जन्म हुआ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस IIT, जोधपुर में स्थापित किया जाएगा।

15वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन

  • 15वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन उदयपुर में आयोजित किया गया।

11 वां राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ)

  • 11 वां राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आयोजन जोधपुर में होगा।

 

किशनगढ़ शैली क्यों है खास?

देवनारायण जी की फड़ सबसे लम्बी 

Rajasthan Current Affairs August 2024

Rajasthan Current Affairs June 2024

Rajasthan Current Affairs April 2024

Rajasthan Current Affairs May 2024

  • राजस्थान करंट जीके 2024 pdf,
  • राजस्थान करंट अफेयर्स 2024 mcq,
  • rajasthan current affairs 2024,
  • rajasthan current affairs 2024 pdf,
  • राजस्थान करंट अफेयर्स 2024,
  • rajasthan current gk 2024 in hindi,
  • rajasthan current affairs 2024 in hindi,
  • rajasthan current gk 2024,
  • राजस्थान करेंट अफेयर्स 2024,
  • raj current affairs 2024,

Leave a Comment