Rajasthan CET Cut Off 2024: अभी देखें, सीईटी कट ऑफ मार्क्स (12th & Graduation Level) Normalisation

Rajasthan CET Cut Off 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्रेजुएट लेवल(Graduation Level) सीईटी परीक्षा का 27 और 28 सितंबर को और CET 12th का 22 से 24 अक्टूबर,2024 तक करवा चूका है। अब बोर्ड जल्द ही उत्तरमाला(Answer Key) जारी करने के बाद रिजल्ट के साथ कटऑफ मार्क्स(Cut Off) भी जारी करेगा। सामान्य(Gen), ओबीसी(OBC) और EWS उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 40% निर्धारित किए गए हैं, जबकि एसी(SC) और ST अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 35% अंक लाने आवश्यक है।

Rajasthan CET Cut Off 2024

राजस्थान CET परीक्षा के न्यूनतम योग्यता अंक सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग हैं। सामान्य(Gen), ओबीसी(OBC)और EWS उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 120 निर्धारित किए गए हैं, जबकि एसी(SC) और ST उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 105 अंक लाने आवश्यक है। निर्धारित न्यूनतम अंक या उससे अधिक मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थी ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण में प्रवेश करेंगे।

अब हम संभावित राजस्थान सीईटी के कटऑफ(RSMSSB CET 2024 Expected Cut Off List) के बारे में चर्चा करेंगे ….

Rajasthan CET Passing Marks 2024

RSMSSB ने ग्रेजुएट लेवल(Graduation Level) सीईटी परीक्षा और CET 12th की पात्रता परीक्षा को संपन्न करवाया है। जिसमें CET Sr Secondary Exam 22,23, 24 October की परीक्षा में 18.65 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लेना था, सभी 6 शिफ्टों को मिला कर टोटल उपस्थिति 82.73% यानी 15.42 लाख रही । ऐसे में अभ्यर्थी अपना संभावित स्कोर चेक रहे हैं, और यह जानना चाहते हैं कि राजस्थान सीईटी में पास होने के लिए 300 में से मिनिमम कितने मार्क्स चाहिए? और ग्रेजुएट लेवल सीईटी/ CET 12th level में कटऑफ कितनी जा सकती है? इस भर्ती में नए रुल के अनुसार कैटेगिरी वाइज RSMSSB CET 2024 Expected Cut Off List बताई गई है।

Category
Minimum Qualifying %)
General/ OBC/EWS
40%
SC/ ST
35%

RSMSSB CET 2024 Expected Cut Off List – राजस्थान सीईटी 2024 संभावित कट ऑफ मार्क्स

दोस्तो इस बार इस परीक्षा में कट ऑफ़ का सिस्टम नहीं रखा गया है , क्यों कि इस पात्रता परीक्षा में न्यूनतम मार्क्स केटेगरी के अनुसार तय कर दिए गये है। दोनों ही level में एक जैसे न्यूनतम मार्क्स निर्धारित किए गए है। इसके लिए निम्न टेबल दी गई है।

वर्ग Rajasthan CET Cut Off Marks 2024
सामान्य(GEN) 120
ओबीसी(OBC) 120
एसटी(ST) 105
एससी(SC) 105

Rajasthan CET Cut Off 2022: Rajasthan CET Previous Year Cut Off List

Category Cut Off Marks
सामान्य(GEN) 196.118
अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) 190.543
अनुसूचित जाति(SC) 168.223
अनुसूचित जनजाति(ST) 160.530

Cet Normalisation 2024: क्यों जरूरत होती है नॉर्मलाइजेशन की?

RSMSSB के अनुसार जब भी कोई परीक्षा अलग अलग पारियों में होती है तो नॉर्मलाइजेशन(Normalisation) की आवश्यकता होती है। अभ्यर्थियों की कुल संख्या, शिफ्टों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई स्तर और नॉर्मलाइजेशन जैसे कारक मुख्य कट ऑफ में प्राप्तांक को प्रभावित करते है। सीईटी 2023 परीक्षा में भी नॉर्मलाइजेशन किया गया था। इस बार भी इसकी जरूरत पड़ेगी। इस कारण अभ्यर्थियों को फायदा और नुकसान भी होता है।

इस बार अगर हम ग्रेजुएट लेवल(Graduation Level) सीईटी परीक्षा की बात करें तो कुछ छ: शिफ्टो में परीक्षा हुई। 22 अक्टूबर को पहली शिफ्ट का पेपर थोडा अन्य पारियों के मुकाबले कठिन रहा, इस कारण इस शिफ्ट के अभ्यर्थियों को 4 या 5 अंक का बोनस मिलना तय है और बाकी शिफ्टों में मीडियम और सरलता का मिश्रण रहा तो इन शिफ्टों को एक या दो नंबर का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Rajasthan CET 2024 : ग्रेजुएट लेवल सीईटी और CET 12th लेवल परीक्षा से किन पदों पर होगी भर्ती?

CET 12th लेवल परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा :

  • पुलिस कांस्टेबल भर्ती
  • छात्रावास अधीक्षक भर्ती
  • वनपाल/फॉरेस्टर भर्ती
  • जमादार ग्रेड-II वैकेंसी
  • हॉस्टल सुपरिटेंडेंट/ छात्रावास अधीक्षक
  • लिपिक ग्रेड-II एलडीसी भर्ती
  • कनिष्ठ सहायक भर्ती
  • RAC भर्ती

Rajasthan CET Graduation Level परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा:

  • प्लाटून कमांडर
  • कनिष्ठ लेखाकार (जूनियर अकाउंटेंट)
  • छात्रावास अधीक्षक द्वितीय श्रेणी
  • पटवारी
  • तहसील राजस्व लेखाकार (रिवेन्यू अकांउटेंट)
  • महिला सशक्तिकरण पर्यवेक्षक
  • तहसील राजस्व लेखाकार
  • जिला कलेक्टर
  • पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर)
  • जूनियर अकाउंटेंट
  • ग्राम विकास अधिकारी (VDO)
  • डिप्टी जेलर

FAQs – Rajasthan CET Cut Off 2024

नॉर्मलाइजेशन में किन शिफ्टों के नंबर बढ़ेंगे

  • ग्रेजुएट लेवल 22 अक्टूबर को पहली शिफ्ट का पेपर थोडा अन्य पारियों के मुकाबले कठिन रहा, इस कारण इस शिफ्ट के अभ्यर्थियों को 4 या 5 अंक का बोनस मिलना तय है और बाकी शिफ्टों में मीडियम और सरलता का मिश्रण रहा तो इन शिफ्टों को एक या दो नंबर का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

How to Check Rajasthan CET Cut Off 2024?

To check the Rajasthan CET Cut Off 2024, follow these steps:

  • Step 1: Visit the Official RSMSSB Website: Head over to the Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) website to find the latest updates and information.
  • Step 2: Access the Main Content: On the homepage, click “Skip to Main Content” to quickly reach the main sections of the site.
  • Step 3: Go to the Candidate’s Corner: Click on “Candidate’s Corner” and select “Cut Off Marks” from the drop-down menu to view the cut-off details.
  • Step 4: Check Rajasthan CET Cut Off Marks: Look for the Rajasthan CET cut-off marks in the list of exams. Click on the relevant link to open the document.
  • Step 5: Review & Save Cut Off PDF: Check the cut-off marks to see if you meet the criteria. Save a copy of the document for future reference and verification .

Rajasthan CET Exam Question Paper – 2024

RSMSSB परीक्षा कैलेंडर 2024-26

ये भी पढ़ें:

Search Queries:

  • Rajasthan CET cut off 2024 pdf download,
  • Rajasthan CET cut off 2024 pdf,
  • Rajasthan CET cut off 2024 for obc,
  • Rajasthan CET Cut Off 2024,
  • Rajasthan CET Cut Off 2024 12th Level,
  • Rajasthan CET qualifying marks,
  • Rajasthan CET Cut Off Graduation Level,
  • Rajasthan CET Senior Secondary Level Cut off 2024,

 

Leave a Comment