बांडी नदी – Bandi Nadi | प्रवेश, लम्बाई, उद्दगम, नक्शा , प्राचीन नाम, सहायक नदियाँ

आज के आर्टिकल में हम राजस्थान की लूनी नदी में गिरने वाली नदी बांडी नदी(Bandi Nadi) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

बांडी नदी – Bandi Nadi

बांडी नदी
बांडी नदी
  • बांडी नदी लूनी की सहायक नदी है।
  • बांडी नदी का उद्गम फुलाद गाँव की पहाड़ियाँ, हेमावास, पाली से होता है। पाली में ही बहती हुई यह नदी लाखर गाँव में लूनी नदी में मिल जाती है।
  • बांडी वर्तमान में राजस्थान की सर्वाधिक प्रदूषित नदी है। बांडी नदी के किनारे महाराजा उम्मेद मिल्स लिमिटेड (पाली) स्थित है। इस मिल में रंगाई छपाई उद्योग के कारण बांडी नदी का पानी प्रदूषित हो जाता है तथा यही पानी फिर लूणी में चला जाता है। इसी कारण लूणी नदी प्रदूषित हो जाती है।
  • आउवा कस्बा व पाली नगर बांडी के किनारे स्थित है।
  • पाली में इस नदी के किनारे हेमावास बाँध तथा आऊवा शहर स्थित है।
  • इसकी सहायक नदी गुहिया है।

निष्कर्ष  –

आज के आर्टिकल में हमनें राजस्थान से लूनी नदी में गिरने वाली नदी बांडी नदी(Bandi Nadi) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हम आशा करतें है कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ठ होंगे…धन्यवाद

FAQ –

1.  बांडी नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

उत्तर  – बांडी नदी का उद्गम फुलाद गाँव की पहाड़ियाँ, हेमावास, पाली से होता है। पाली में ही बहती हुई यह नदी लाखर गाँव में लूनी नदी में मिल जाती है।

राजस्थान की अंत:प्रवाही नदियाँ 

Leave a Comment