जसदीप सिंह गिल – Jasdeep Singh Gill Biography in Hindi | नए डेरा प्रमुख | राधास्वामी डेरा ब्यास | RSSB

जसदीप सिंह गिल(Jasdeep Singh Gill Biography in Hindi) का जन्म 15 मार्च 1979 को हुआ। मोगा(पंजाब) के रहने वाले जसदीप सिंह गिल सुखदेव सिंह गिल के बेटे हैं। वे अब 45 साल की उम्र में  राधा स्वामी डेरा ब्यास की गद्दी संभालेंगे। जसदीप सिंह गिल ने आई.आई.टी. दिल्ली से बी.टेक और एम. टेक की पढ़ाई की। इन्होने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पी.एच.डी. भी की है। उन्होंने रैनबैक्सी में सीईओ(Ceo) के कार्यकारी सहायक और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी एंटरप्रेन्योर में प्रधान और चेयरमैन के रुप में काम किया।
इस आर्टिकल में हम राधा स्वामी डेरे ब्यास के नए उत्तराधिकारी/डेरा प्रमुख जसदीप सिंह जी गिल(Jasdeep Singh Gill Biography in Hindi), Jasdeep singh gill rssb beas, Jasdeep singh gill family, Jasdeep singh gill radha swami satsang beas,जसदीप सिंह गिल फैमिली,Jasdeep singh gill Age,जसदीप सिंह गिल RSSB,Jasdeep Singh Gill Radha Soami Satsang के बारे में जानकारी शेयर कर रहें है।

Jasdeep Singh Gill – Radha Soami Dera Beas

Jasdeep singh gill dera beas biography

मेरी प्यारी साध – संगत को प्यार भरी राधा स्वामी जी। जैसा कि हमने सुना कि हमारे बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने गुरु की मोज में डेरे के नए डेरा प्रमुख के रूप में जसदीप सिंह गिल को डेरा संचालन की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। यह हमारे लिए ख़ुशी की बात है, लेकिन जो गुरु महाराज का चेहरा हम पिछले 34 साल से देख रहें है वो दिल से बाहर नहीं निकाल पाएंगे। लेकिन नए महाराज जी हमारे गुरिंदर सिंह ढिल्लों के ही दुसरे रूप है।

हम सबकों उनको भी खूब प्यार देना है। मेरे प्यारे प्रेमियों आपको इस आर्टिकल में डेरे के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल जी(Jasdeep singh gill history in hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और साथ में डेरे में गद्दी को किस नियम से बदला जाता है , इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

Jasdeep Singh Gill Biography in Hindi

नाम जसदीप सिंह गिल
जन्म 15 मार्च 1979
उम्र 45 वर्ष
पिता नाम सुखदेव सिंह गिल
निवासी मोगा(पंजाब)
शिक्षा आई.आई.टी,बी.टेक और एम. टेक, पीएचडी
पद राधा स्वामी डेरा ,ब्यास (प्रधान)
राष्ट्रीय भारतीय
धर्म संत मत ,राधा स्वामी

Jasdeep Singh Radha Soami Satsang Beas

राधा स्वामी डेरा ब्यास के आध्यात्मिक गुरु गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने जीवनकाल में उत्तराधिकारी के नाम की परंपरा का पालन करते हुए इन्होने जसदीप सिंह गिल(Jasdeep Singh Gill) को अपना उत्तराधिकारी चुना है। अब जसदीप सिंह गिल डेरे की गद्दी संभालेंगे और नामदान व सत्संग करने का भी इन्हें अधिकार होगा।

Jasdeep Singh Gill Dera Beas Biography

 अभी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों कैंसर व दिल के रोग से पीड़ित हैं। तो बाबा जी ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में पत्र जारी कर सभी को सूचित किया गया है। जसदीप सिंह जी गिल आज 2 सितंबर,2024 से ही गद्दी संभाल लेंगे। बताया जा रहा है कि डेरा ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के रिश्तेदार भी हैं। वे पिछले करीब 5 दशकों से अपने परिवार सहित राधा स्वामी डेरा ब्यास में रह रहे हैं।

कौन हैं जसदीप सिंह गिल?

जसदीप सिंह गिल का जन्म 15 मार्च 1979 को हुआ। मोगा(पंजाब) के रहने वाले जसदीप सिंह गिल सुखदेव सिंह गिल के बेटे हैं। वे अब 45 साल की उम्र(Jasdeep singh gill Age ) में  राधा स्वामी डेरा ब्यास की गद्दी संभालेंगे। जसदीप सिंह गिल ने आई.आई.टी. दिल्ली से बी.टेक और एम. टेक की पढ़ाई की।
जसदीप सिंह गिल राधा स्वामी डेरा ब्यास
जसदीप सिंह गिल, राधा स्वामी डेरा ब्यास
इन्होने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पी.एच.डी. भी की है। उनके पिता सुखदेव सिंह गिल सेना में कर्नल रह चुके हैं। सिप्ला(Cipla) कंपनी के लिए वह 2019 से मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे।
जसदीप सिंह गिल ने फार्मास्युटिकल कंपनी सिप्ला लिमिटेड के मुख्य रणनीति अधिकारी और वरिष्ठ प्रबंधन के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 2019 से 31 मई 2024 तक यहां कार्य किया। वह बोर्ड ऑब्जर्वर के रूप में एथेरिस और अचिरा लैब्स प्राइवेट लिमिटेड से भी जुड़े थे।
मार्च 2024 तक वेल्थी थेरेप्यूटिक्स के बोर्ड मैबर थे। इससे पहले उन्होंने रैनबैक्सी में सीईओ(Ceo) के कार्यकारी सहायक और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी एंटरप्रेन्योर में प्रधान और चेयरमैन के रुप में काम किया।

परिवार – Jasdeep singh gill dera beas family Tree

जसदीप सिंह गिल डेरा ब्यास के परिवार में उनके पिता सुखदेव सिंह सेना में कर्नल(आर्मी ऑफिसर) रह चुके है। इनके परिवार में इनकी पत्नी व एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम जेजविन गिल और बेटी का नाम रूजस कौर गिल है। इनकी पत्नी(Jasdeep singh gill wife) पेशे से डॉक्टर है।

Jasdeep singh gill dera beas family
Jasdeep singh gill dera beas family

बाबा गुरिंदर सिंह के भाई है , नए डेरा प्रमुख

राधास्वामी डेरा सत्संग के नए डेरा प्रमुख जसदीप सिंह गिल, बाबा गुरिंदर सिंह के बुआ के बेटे है।

लंबे समय से कैंसर से जूझ रहें है बाबा गुरिंदर सिंह

बाबा गुरिंदर सिंह राधा स्वामी डेरा

गुरु गुरिंदर सिंह पिछले कुछ सालों से कैंसर और दिल से संबंधित जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं । ऐसे में आगे डेरा ब्यास की जिम्मेदारी को देखते हुए उत्तराधिकारी की घोषणा की गई। इस निर्णय के बारे में जानकारी के लिए सभी सेवादार इंचार्जों को एक पत्र भी भेजा गया है।

राधा स्वामी डेरे के छठे डेरा प्रमुख बने

जसदीप सिंह गिल से पहले डेरे के 5 प्रमुख रह चुके हैं,इनके बारे में भी जान लेते है।

  • जैमल सिंह(1878 से 1903ई.)
  • सावन सिंह(1903ई. से 1948 ई.)
  • जगत सिंह(1948 से 1951ई.)
  • चरण सिंह(1951ई. से 1990ई.)
  • गुरिंदर सिंह ढिल्लों (1990 से 2024 ई.)

डेरे में उत्तराधिकारी नियुक्त करने का नियम

डेरा बाबा जैमल सिंह ब्यास में उत्तराधिकारी नियुक्त करने का तरीक़ा वही है जो हमेशा से संतमत में चलता आया है अर्थात् सतगुरु अपने चोला छोड़ने से पहले, अपने जीवन काल में ही, लिखकर या मौखिक रूप से उस व्यक्ति को नियुक्त कर देते हैं, जिससे वह अपने बाद सत्संग की सेवा और जीवों को चिताने का काम करवाना चाहते हैं।

उनकी नियुक्ति में किसी को एतराज़, हस्तक्षेप अथवा प्रश्न करने का अधिकार नहीं होता। गुरु स्वयं सतपुरुष या मालिक रूप है, वह जिसे चाहे अपनी जगह कार्य करने के लिए नियुक्त कर सकता है।

संगत हमेशा गुरु के सच्चे हुक्म की सच्चे दिल से पालन करती है। जो गुरु के हुक्म के विरुद्ध चले, वह गुरु का सेवक और सत्संगी नहीं। स्वामी जी महाराज के हुक्म से बाबा जैमल सिंह जी जीवों को नामदान देने लगे। बाबा जी महाराज अपने बाद इस कार्य को करने के लिए हुज़ूर महाराज सावन सिंह जी को नामज़द कर गए। हुजूर महाराज जी लिखित वसीयत के द्वारा सरदार बहादुर महाराज जगत सिंह जी को अपनी जगह नियुक्त कर गए।

इसी प्रकार सरदार बहादुर जी महाराज वसीयत द्वारा महाराज चरन सिंह को संत-सतगुरु नियुक्त कर गए थे। और इसी प्रकार हुजूर महाराज चरन सिंह जी लिखित वसीयत द्वारा बाबा गुरिन्दर सिंह जी को संत-सतगुरु नियुक्त कर गए।

हुजूर महाराज सावन सिंह जी अकसर जब आगरा वग़ैरह के सत्संग की गद्दियों में उत्तराधिकारी के बारे में विवाद और झगड़े होते देखते तो फ़रमाया करते थे कि उचित तो यही है कि सतगुरु चोला छोड़ने से पहले स्पष्ट रूप से अपने उत्तराधिकारी को नामज़द कर जाएँ, ताकि बाद में विवाद की कोई संभावना ही न रहे।

इसी बारे में हुजूर महाराज सावन सिंह जी यह भी फ़रमाया करते थे कि वह ऐसे विवाद या झगड़े की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ेंगे। इसलिए हुजूर ने चोला छोड़ने से दस-बारह दिन पहले एक लिखित वसीयत के द्वारा सरदार बहादुर जगत सिंह को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया था। अपनी इच्छा प्रकट करने का इससे ज़्यादा स्पष्ट व अच्छा तरीक़ा आज के ज़माने में और क्या हो सकता था।

A statement by RSSB secretary Devender Kumar Sikri said: “Baba Gurinder Singh Dhillon has nominated Jasdeep Singh Gill, son of Sukhdev Singh Gill, as patron of the Radha Soami Satsang Beas Society with immediate effect from September 2, 2024.

राधा स्वामी डेरा सत्संग ब्यास की तरफ से पत्र जारी..

new dera chief radha soami beas

FAQ – Jasdeep Singh Gill Biography in Hindi

1. राधा स्वामी डेरे के प्रमुख कौन है?
उत्तर  – राधा स्वामी डेरे के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल है , इससे पहले गुरु गुरिंदर सिंह ढिल्लो डेरे के प्रमुख थे।
Search Queries:
  • jasdeep singh gill rssb biography in hindi
  • jasdeep singh gill biography in hindi
  • jasdeep singh gill biography
  • जसदीप सिंह गिल rssb history
  • jasdeep singh gill dera beas biography in hindi
  • जसदीप सिंह गिल डेरा ब्यास बायोग्राफी
  • jasdeep singh gill history in hindi
  • jasdeep singh gill dera beas biography
  • jasdeep singh gill rssb
  • jasdeep singh gill rssb history in hindi

Leave a Comment