मेंथा नदी – Mentha Nadi | प्रवेश, लम्बाई, उद्दगम, नक्शा , प्राचीन नाम, सहायक नदियाँ

आज के आर्टिकल में हम राजस्थान की अंत: प्रवाही नदी मेंथा नदी(Mentha Nadi) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

मेंथा नदी – Mentha Nadi

मेंथा नदी

उपनाम मेन्ढ़ा/मेघना नदी
उद्गम मनोहरथाना पहाड़ी (जयपुर ग्रामीण)
विलुप्त सांभर झील
प्रवाह क्षेत्र जयपुर ग्रामीण, डीडवाना-कुचामन

मेंथा नदी से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य –

  • मेंथा नदी राजस्थान की अन्तःप्रवाही नदी है।
  • मेंथा नदी का उद्गम जयपुर ग्रामीण में शाहपुरा तहसील के मनोहर थाना की पहाड़ी से होता है। जयपुर ग्रामीण में बहने के पश्चात् यह नदी डीडवाना-कुचामन में बहती हुई सांभर झील में अपना जल गिराती है।
  • मेंथा नदी को ’मेन्ढा/मेघना नदी’ के नाम से जाना जाता है।
  • इस नदी के किनारे लूणवा नामक स्थान (डीडवाना-कुचामन) पर ’लूणवा के जैन तीर्थं’ स्थित है।
  • मेंथा नदी सांभर झील में सर्वाधिक लवणीयता लाने वाली नदी है।
  • सांभर झील में उत्तर दिशा से जल मेंथा नदी गिराती है।
  • डीडवाना कुचामन जिले का नावां नामक स्थान इसी के पास स्थित है, जहाँ राज्य की सबसे बड़ी नमक मण्डी स्थित है।

निष्कर्ष  –

आज के आर्टिकल में हमनें राजस्थान की अंत: प्रवाही नदी मेंथा नदी(Mentha Nadi) के बारे में विस्तार से जानकरी दी। हम आशा करतें है कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ठ होंगे…धन्यवाद

Leave a Comment