एक राष्ट्र एक सदस्यता योजना(ONOS): वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ओएनओएस) योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य देश के लगभग 1.8 करोड़ छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को लाभान्वित करने के लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय विद्वानों के शोध और अकादमिक पत्रिकाओं तक पहुंच बनाना है। इसका कार्यकाल 3 वर्षों यानि 2025 से 2027 तक रहेगा।
एक राष्ट्र एक सदस्यता योजना (ONOS)
एक राष्ट्र, एक सदस्यता योजना(One Nation One Subscription): वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ओएनओएस) को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 25 नवंबर 2024 को मंजूरी दी।ओएनओएस(ONOS) का उद्देश्य देश के सभी व्यक्तियों को एसटीईएम, चिकित्सा, प्रबंधन, सामाजिक विज्ञान और मानविकी के विषयों को कवर करने वाले प्रमुख राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रकाशकों के विद्वत्तापूर्ण शोध ई-पत्रिकाओं तक पहुंच प्रदान करना है। इससे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों तथा केंद्र सरकार के अनुसंधान और विकास संस्थानों द्वारा प्रबंधित सभी उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र, शिक्षक व शोधकर्ता को सीधा फायदा मिलेगा।
One Nation One Subscription in Hindi
नाम | एक राष्ट्र एक सदस्यता योजना (ONOS) |
मंजूरी मिली | 25 नवंबर 2024 |
शुरुआत | 1 जनवरी, 2025 से |
अवधि | 3 वर्ष(2025 से 2027) |
बजट आवंटन | 6,000 करोड़ |
लाभार्थी छात्र | 1.8 करोड़ |
शामिल पत्रिकाएँ | 13,000 ई-जर्नल्स |
उद्देश्य | शोध पत्रिकाओं की सदस्यता को केंद्रीकृत करना |
कार्यान्वयन एजेंसी | सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र(INFLIBNET) |
वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम क्या है – What is ‘One Nation One Subscription’?
ONOS योजना केंद्रीय शिक्षा संस्थानों और केंद्रीय सरकारी अनुसंधान एवं विकास(R&D)प्रयोगशाला शोध लेखों और अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों के जर्नल प्रकाशनों तक देशव्यापी पहुँच प्रदान करने के लिए एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
इसके लिए एक ONOS पोर्टल होगा, जिसके माध्यम से संस्थान पत्रिकाओं तक पहुँच प्राप्त कर सकेंगे। ONOS योजना के लिए 3 वर्षों 2025 से 2027 तक की अवधि के लिए कुल वित्तीय आवंटन 6,000 करोड़ रुपए किया गया है।
One Nation One Subscription PDF
वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS) योजना की प्रमुख विशेषताएँ
किसी भी देश के विकास के लिए विज्ञान और टेक्नोलोजी का विकास होना बहुत जरुरी होता है , इसी कारण भारत सरकार वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS) योजना को लेकर आई है।
- इस योजना को एकीकृत व्यवस्था से डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
- सरकारी संस्थानों में सभी छात्रों, शिक्षकों व शोधकर्ताओं के लिए शोध कार्य को आसान बनाएगी।
- देश भर में लगभग 6,400 संस्थान जिनमें उच्च शिक्षण संस्थान यानी केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालय, कॉलेज और केंद्र सरकार के अनुसंधान एवं विकास संस्थान शामिल हैं, ONOS से लाभान्वित होंगे।
- इस योजना से लगभग 1.8 करोड़ छात्रों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं और सभी विषयों के वैज्ञानिकों के लिए शीर्ष गुणवत्ता वाली विद्वत्तापूर्ण पत्रिकाओं को पढने का अवसर मिलेगा।
केद्रिकृत सदस्यता से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के स्वायत्त अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र, सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क द्वारा समन्वित एक राष्ट्रीय सदस्यता के माध्यम से पत्रिकाओं तक डिजिटल पहुँच प्रदान की जाएगी। - अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) समय-समय पर इस योजना के उपयोग तथा इन संस्थानों के भारतीय लेखकों के प्रकाशनों की समीक्षा करेगा।
- राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित लगभग 13,000 ई-पत्रिकाएँ 6,300 से अधिक सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों और केंद्र सरकार के अनुसंधान एवं विकास संस्थानों में उपलब्ध होंगी।
- इनमें शीर्ष 4 वैश्विक प्रकाशक एल्सेवियर, स्प्रिंगर-नेचर, टेलर एंड फ्रांसिस और विले भी शामिल किए गए हैं।
- ONOS में कुल 30 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पत्रिका प्रकाशकों को शामिल किया गया है।
वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना का महत्त्व(Centre’s New Scheme for Students & Researchers Explained)
- यह योजना वैश्विक अनुसंधान इकोसिस्टम में भारत को नई दिशा में जाएगी
- इस योजना से लगभग 1.8 करोड़ छात्रों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं और सभी विषयों के वैज्ञानिकों के लिए शीर्ष गुणवत्ता वाली विद्वत्तापूर्ण पत्रिकाओं की एकीकृत सदस्यता लेने में आसानी होगी।
- केंद्रीकृत भुगतान से विभिन्न सदस्यताओं को एक केंद्रीय भुगतान में बदलने से लागत बचेगी।
- एकीकृत व्यवस्था से विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति 2020 में परिकल्पित शोध में ज्ञान साझाकरण के लिए समान भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
वैभव सूर्यवंशी कौन है,आईपीएल क्रिकेटर
FAQs – एक राष्ट्र एक सदस्यता योजना
1. ‘वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन’ (ONOS) योजना को कितने वर्ष के लिए मंज़ूरी दी गई है?
- ONOS योजना के लिए 3 वर्षों यानि 2025 से 2027 तक की अवधि के लिए मंजूरी दी गई है इस योजना के लिए कुल वित्तीय आवंटन 6,000 करोड़ रुपए किया गया है।
2. वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS) योजना का क्या उद्देश्य है?
- वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS) योजना भारत सरकार की केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसका उद्देश्य सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों के लिए शोध पत्रिकाओं की सदस्यता को केंद्रीकृत व सरल करना है। ONOS योजना से पहले, संस्थानों को अलग-अलग अकादमिक पत्रिकाओं की सदस्यता लेनी पड़ती थी, जिसके परिणामस्वरूप काफी खर्च होता था । ONOS योजना एक केंद्रीकृत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करके इसे सुगम और एकीकृत बनाती है
Search Queries:
One Nation One Subscription,one nation one subscription scheme,one nation one subscription,one nation one subscription upsc,one nation one subscription in hindi,one nation one subscription (onos),one nation one subscription policy,one nation one subscription (onos) initiative,वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन,one nation one subscription kya hai,one nation one subscription price,