कौन-सी इमारत “झुंझुनू का हवामहल” के नाम से विख्यात है?
- खेतड़ी महल को “झुंझुनू का हवामहल” भी कहा जाता है।
- खेतड़ी के महाराजा भोपालसिंह (1735-1771 ई.) द्वारा अपने ग्रीष्मकालीन विश्राम हेतु झुंझुनूं में अनेक खिड़कियों व झरोखों से सुसज्जित बहुमंजिले खेतड़ी महल का निर्माण गया।
- इस महल में लखनऊ जैसी भूल-भूलैया एवं जयपुर के हवामहल की झलक देखने को मिलती है।