आभा आईडी बनाओ अभियान कब शुरू हुआ?
- इस अभियान की शुरुआत 30 जून 2024 से हुई।
- आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत 14 अंको की आभा आईडी बनाई जाएगी। इससे आमजन सरल व सुगम रूप से किसी भी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से अपने पुराने रिकॉर्ड सुरक्षित और डिजिटल रूप में साझा कर सकेंगे तथा स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी रूप से लाभ उठा सकेंगे
- यह अभियान दो माह तक चलेगा।
- आभा आईडी- आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट
- ABHA full Form – Aayushman Bharat Health Account
- चिकित्सा विभाग की ओर से दो माह तक यह अभियान चलाया जाएगा
ABHA FULL FORM – aayushman Bharat health account