आर्य समाज क्या है ?

आर्य समाज क्या है ?

  • आर्य समाज (Arya Samaj) एक हिंदू आंदोलन है।
  • आर्य समाज की स्थापना 1875 में स्वामी दयानंद सरस्वती (Swami Dayanand Daraswati) ने की थी।
  • आर्य समाज ने जातिवाद का विरोध किया, विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया और भारत में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया।
  • आर्य समाज ने अंतर्जातीय विवाह का समर्थन किया और कुछ शर्तों के साथ विधवा पुनर्विवाह की अनुमति दी।
  • लंदन टाइम्स के संपादक वैलेंटाइन चिरोल ने साल 1910 में प्रकाशित अपनी किताब द इंडियन अनरेस्ट में आर्य समाज को ’भारतीय अशांति का जनक’ कहा था।

Leave a Comment