अटल भू जल योजना क्या है?

अटल भू जल योजना क्या है?

  • शुरूआत 1 अप्रेल, 2020 से
  • वित्त पोषित- भारत सरकार एंव विश्व बैंक के सहयोग से (50:50 प्रतिशत)
  • भू-जल विभाग नोडल विभाग एवं कृषि, उद्यानिकी, जलग्रहण एवं भू-संरक्षण, जल संसाधन, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उर्जा एवं वन विभाग मुख्य सहभागी विभाग हैं।
  • यह योजना वर्ष 2020-21 से वर्ष 2024-25 तक के लिये है।
  • राजस्थान राज्य हेतु 5 वर्षों के लिये कुल बजट ₹1,189.65 करोड़ अनुदान स्वीकृत है।
  • परियोजना हेतु राज्य के 17 जिलों की 38 पंचायत समितियों के 1,144 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है।
    नोट- अटल भूजल योजना में अब हमारा प्रदेश सातवें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया है।

Leave a Comment