अटल उद्यमी योजना कब शुरू हुई?
उत्तर – हाल ही में राजस्थान के बजट 2024-25 में अटल उद्यमी योजना(Atal Entrepreneurship Programme) की घोषणा हुई है , जल्द ही यह योजना शुरू होगी
- इसके अंतर्गत युवाओं को देश – विदेश के उत्कृष्ट CEOs की mentorship उपलब्ध कराने के साथ-साथ outreach exposure के भी अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे । इसके साथ ही, चयनित startups को ‘Atal Entrepreneurship Programme’ में i-Start Fund के तहत 10 करोड़ रुपये तक की funding सुविधा भी उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।
- startups को equity funding के financial support दिये जाने हेतु 100 करोड़ रुपये से Fund of Funds बनाया जाना प्रस्तावित है।
- Startups को विभिन्न विभागों से सीधे Work Order दिये जाने की प्रक्रिया का सरलीकरण कर i-start fund के अन्तर्गत 25 करोड़ रुपये की राशि का corpus fund बनाया जायेगा । साथ ही, Startups को सीधे sub-contracting के माध्यम से कार्य देने की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जायेगी ।
- युवाओं के लिए नवीन तकनीकी क्षेत्रों में रोजगार के और अधिक अवसर सृजित करने की दृष्टि से हमारे द्वारा एक हजार करोड़ रुपये की लागत से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में Atal Innovation Studios और Accelerators स्थापित किये जा रहे हैं।
- इनके अन्तर्गत Agriculture Accelerator Mission प्रारम्भ करना भी प्रस्तावित है। इसी के साथ अब मैं, AVGC-XR Policy (Animation, Visual Effects, Gaming, Comics- Extended Reality Policy) लाने की घोषणा करती हूँ। इससे 5 वर्षों में 50 हजार से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे ।