बलवंत राय मेहता समिति क्या है ?

बलवंत राय मेहता समिति की नियुक्ति जनवरी, 1956 में की गई थी । इस समिति के अध्यक्ष बलवंत राय जी मेहता थे। बलवंत राय मेहता समिति(Balwant rai mehta Committee) का गठन ‘पंचायती राज व्यवस्था की त्रिस्तरीय व्यवस्था को मजबूत करने’ करने के उद्देश्य से वर्ष 1956 में बलवंत राय मेहता की अध्यक्षता में किया गया था। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट 24 नवंबर 1957 को प्रस्तुत कर दी थी। इस समिति ने ‘लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण’ की योजना की स्थापना की सिफारिश की। समिति की सिफारिशों को 1 अप्रैल, 1958 को लागू किया गया।

बलवंत राय मेहता समिति क्या है ?

  • इस समिति का गठन जनवरी 1957 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय योजना आयोग द्वारा किया गया।
  • इसकी रिपोर्ट नवम्बर 1957 में आई।
  • यह पंचायती राज पर गठित प्रथम समिति थी।
  • इसके अध्यक्ष बलवंत राय मेहता थे। जिन्हें लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का जनक माना जाता है।
  • बलवंत राय मेहता को पंचायतीराज व्यवस्था का वास्तुकार कहा जाता है।

बलवन्त राय मेहता समिति,बलवंत राय मेहता समिति

बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशें –

  • त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का समर्थन किया।
  1. ग्राम स्तर – ग्राम पंचायत
  2. खंड स्तर – पंचायत समिति
  3. ज़िला स्तर – ज़िला परिषद
  • ग्राम पंचायत की स्थापना प्रत्यक्ष रूप से चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा होनी चाहिए।
  • जिला कलेक्टर को जिला परिषद का अध्यक्ष होना चाहिए।
  • राज्य सरकारों द्वारा स्थानीय निकायों को धन के पर्याप्त स्रोत उपलब्ध करवाये जाने चाहिए।

Leave a Comment