बम नृत्य कहाँ का प्रसिद्ध है ?
उत्तर – बम नृत्य मेवात क्षेत्र अर्थात् भरतपुर, डीग व अलवर का प्रसिद्ध है।
- फाल्गुन माह में नयी फसल के आगमन की खुशी में नगाड़ा वाद्ययंत्र के साथ रसिया गीत गाते हुये पुरूष कलाकारों द्वारा गाँव की चौपाल पर किया जाता है।
- इस नृत्य में बम वाद्ययंत्र व रसिया गीत का प्रयोग किया जाता है, इसलिए इसे ’बमरसिया’ कहते है।
- इसमें एक बड़े नगाड़े (लगभग 3 फीट ऊँचा तथा 3-4 फीट व्यास वाला नगाड़ा) को खड़े होकर दोनों हाथों से दो मोटे डण्डे लेकर बजाया जाता है।
- नगाड़े के साथ ही थाली, ढोलक, चिमटा आदि वाद्ययंत्र बजाये जाते है।