भरनी किस प्रकार का वाद्य यंत्र है?
उत्तर – भरनी घनवाद्य यंत्र है।
- मिट्टी के संकड़े मुँह के मटके पर कांसे की प्लेट लगाकर लकड़ी की डंडियों के सहारे बजाया जाता है।
- लोकदेवता के थान पर, सर्प द्वारा काटे गए व्यक्ति के इलाज के समय भरनी बजाया जाता है।
- अलवर, भरतपुर व डीग क्षेत्र में सर्वाधिक प्रयुक्त होता है।