भटवाड़ा का युद्ध किनके मध्य हुआ ?

भटवाड़ा का युद्ध किनके मध्य हुआ ?

उत्तर – भटवाड़ा का युद्ध कोटा के शत्रुशाल और जयपुर के सवाई माधोसिंह के मध्य हुआ।

  • भटवाड़ा का युद्ध 1761 ई. में हुआ।
  • सवाई माधोसिंह ने मुगल बादशाह अहमदशाह एवं अवध के नवाब सफदरजंग के मध्य एक समझौता कराया था। मुगल बादशाह ने इससे प्रसन्न होकर ’रणथम्भौर दुर्ग’ माधोसिंह को दे दिया। रणथम्भौर उस समय कोटा नरेश राव शत्रुशाल के अधीन था। राव शत्रुशाल ने नाराज होकर जयपुर पर आक्रमण कर दिया। इस युद्ध में जयपुर की सेना पराजित हुई।
  • शत्रुशाल की जीत।

Leave a Comment