बूंदी में तारागढ़ किला किसके द्वारा बनवाया गया ?

बूंदी में तारागढ़ किला किसके द्वारा बनवाया गया ?

  • बूंदी में तारागढ़ किला 1354 ई. में राव बरसिंह हाड़ा द्वारा बनवाया गया।
  • इसका निर्माण मेवाड़, मालवा व गुजरात के शासकों के शासकों के हमले से बचने के लिए करवाया गया था।
  • ऊँचे पर्वत पर स्थित होने व धरती से आकाश के तारे के समान दिखाई पड़ने के कारण यह किला ’तारागढ़’ कहलाया। दुर्ग की
  • बाहरी प्राचीर का निर्माण 18वीं शताब्दी में दलेलसिंह ने करवाया था।
  • यह दुर्ग ’गिरि दुर्ग’ का उत्कृष्ट उदाहरण है।

Leave a Comment