बटलर कमेटी क्या थी ?

बटलर कमेटी क्या थी ?

  • भारतीय राज्य समिति के द्वारा 16 दिसम्बर, 1927 को सर हरकोर्ट बटलर की अध्यक्षता में ’बटलर समिति’ (Butler Committee) का गठन किया गया।
  • इसका गठन भारत सरकार एवं देशी रियासतों के बीच के सम्बन्धों की जाँच एवं स्पष्टीकरण तथा सुधार के लिए किया गया था।

बटलर कमेटी का उद्देश्य –

  • भारत सरकार एवं देशी रियासतों के बीच सम्बन्ध सुधारना था।
  • सर्वाेच्च शक्ति और रियासतों के बीच संबंधों की जांच करना।
  • भारत के विकास में उनके योगदान की जांच करना था।

Leave a Comment