चंग नृत्य कहाँ का प्रसिद्ध है ?

चंग नृत्य कहाँ का प्रसिद्ध है ?

उत्तर – चंग नृत्य शेखावाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध है।

  • यह नृत्य होली के अवसर पर पुरूषों द्वारा चंग बजाते हुये वृत्ताकार नृत्य किया जाता है, फिर घेरे के मध्य में एकत्रित होकर होली (धमाल) के गीत गाये जाते है।
  • इस नृत्य की वेशभूषा में धोती व चूड़ीदार पायजामा और कमीज पहना जाता है।
  • कमर में कमरबंध और पैरों में घुँघरू बाँधे जाते है।

Leave a Comment