डावरिया प्रथा क्या थी?
उत्तर – राजस्थान में शासक समुदाय अपनी लड़की की शादी में दहेज के साथ कुंवारी कन्याएँ भी साथ भेज थे उन्हें ‘डावरिया’ कहा जाता था।
- रियासती काल में राजा महाराजा और जागीरदार अपनी लड़की की शादी में दहेज के साथ कुछ कुंवारी कन्याएँ भी देते थे जिसे डावरी/डावरिया कहते थे।
- ये डावरिया जनाना महलों में सेविकाओं जैसा जीवन व्यतीत करती थी ।