हरमाड़ा का युद्ध किनके मध्य हुआ ?

हरमाड़ा का युद्ध किनके मध्य हुआ ?

उत्तर – हरमाड़ा का युद्ध हाजी खाँ व मारवाड़ शासक मालदेव की संयुक्त सेना और मेवाड़ के राणा उदयसिंह व मेड़ता शासक जयसिंह की संयुक्त सेना के मध्य हुआ।

  • हरमाड़ा का युद्ध 1557 ई. में हुआ।
  • अजमेर के सूबेदार हाजी खाँ और मेवाड़ महाराणा उदयसिंह के मध्य रंगराय नामक वेश्या का लेकर आपसी मतभेद हो गया। उदयसिंह ने अजमेर पर आक्रमण कर दिया।
  • तब हाजी खाँ सहायता के लिए मालदेव के पास गया। तब हाजी खाँ व मालदेव की संयुक्त सेना ने ’हरमाड़ा के युद्ध’ में 1557 ई. में मेवाड़ के महाराणा उदयसिंह व मेड़ता के शासक जयसिंह की संयुक्त को हरा दिया।

Leave a Comment