जल जीवन मिशन क्या है?

जल जीवन मिशन क्या है?

शुरुआत: 15 अगस्त 2019 ई
उद्देश्य:  पुरे राजस्थान राज्य में 2024 के अंत तक प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पीने योग्य पानी उपलब्ध करवाया जाना
केंद्र राज्य अनुपात : इस योजना में केंद्र और राज्य की भागीदारी 50:50 है
वर्तमान स्थिति :  31 मार्च 2024 तक 50.99 लाख कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किया जा चुके हैं

जल जीवन मिशन में क्या है खास?

  • यह मिशन वर्ष 2024 तक ‘कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन’ (FHTC) के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी की आपूर्ति की परिकल्पना करता है।
  • यह मिशन ‘जल शक्ति मंत्रालय’ के अंतर्गत आता है।
  • केंद्र और राज्यों के बीच फंड शेयरिंग पैटर्न हिमालय तथा उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिये 90:10 अन्य राज्यों के लिये 50:50 है
  • केंद्रशासित प्रदेशों के मामलों में 100% योगदान केंद्र द्वारा किया जाता है।
  • जल जीवन मिशन के तहत नल के माध्यम से सभी घरों में जल पहुंचने वाला प्रदेश का पहला ब्लॉक मांडल, भीलवाड़ा बना है
  • हाल ही में राज्य सरकार के बजट 2024-25 में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 15 हजार करोड़ रुपये व्यय कर 25 लाख ग्रामीण घरो में नल से जल पहुँचाने का लक्ष्य रखा है।

Search Queries:

  • jal jeevan mission in rajasthan kya,
  • जल जीवन मिशन योजना राजस्थान क्या है,
  • jal jeevan mission rajasthan in hindi,
  • जल जीवन मिशन राजस्थान कब शुरू हुआ,
  • जल जीवन मिशन में राजस्थान का स्थान,
  • jal jeevan mission kya hai hindi mein,

Leave a Comment