जवाई बाँध कहाँ स्थित है ?

जवाई बाँध कहाँ स्थित है ?

उत्तर – जवाई बाँध पाली जिले में स्थित है।

जवाई बाँध – सुमेरपुर (पाली)

  • ‘मारवाड़ का अमृत सरोवर’ कहलाने वाला यह बाँध पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बाँध है
  • इसका निर्माण 1946 में जोधपुर महाराजा उम्मेद सिंह ने प्रारम्भ करवाया। प्रारम्भ में इसके इंजीनियर एडगर व फर्ग्यूसन थे।
  • आजादी के बाद 1956 में अभियंता मोतीसिंह की देखरेख में इसका निर्माण पूर्ण हुआ ।
  • जवाई बाँध को जलापूर्ति के लिए सेई नदी पर सेई बाँध (उदयपुर) बनाकर नहर व जल सुरंग द्वारा इसमें पानी लाया जाता है।
  • सेई जल सुरंग राजस्थान की पहली जल सुरंग है, जो 6.7 कि.मी. लम्बी है।

Leave a Comment