कजली तीज का त्यौहार कहाँ मनाया जाता है?
- बड़ी तीज भाद्रपद कृष्ण तृतीया को मनायी जाती है।
- बड़ी तीज को कजली तीज/सातुड़ी तीज/बूढ़ी तीज भी कहा जाता है।
- इस दिन चंद्रमा की पत्नी रोहिणी मानकर पूजा की जाती है।
- इस दिन स्त्रियों द्वारा व्रत रखकर गायों का पूजन किया जाता है।
- कजली तीज की सवारी व मेला बूँदी की प्रसिद्ध है।