कामायचा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

कामायचा किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?

उत्तर – कामायचा तत् वाद्य यंत्र है।

  • यह वाद्य सारंगी के समान होता है, जो जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा क्षेत्र में मांगणियारों के द्वारा प्रयोग लाया जाता है।
  • नाथपंथी साधु भी भर्तृहरि एवं गोपीचन्द की कथा के गीत कामायचा पर गाते हैं।
  • इसमें 16 तार लगे होते हैं।
  • यह तार को तीन वर्गों में बाँटे हुए होते हैं। प्रथम वर्ग के मुख्य तीन तार तांत के होते हैं, जिन्हें रोंदा कहा जाता है। दूसरे वर्ग के नौ तार पक्के लोहे के होते हैं, जिन्हें झाड़े (तरबा) कहा जाता हैं। तीसरे वर्ग के चार तार झीलें (बड़े तरबे) कहलाते हैं।

Leave a Comment