करताल किस प्रकार का वाद्ययंत्र है?
उत्तर – करताल घनवाद्य यंत्र है।
- इसमें दो चौकौर लकड़ी के टुकड़ों में पीतल की छोटी -छोटी तश्तरियां लगाकर बनाया जाता है।
- यह लकड़ी के टुकड़ों को परस्पर टकराने से मधुरता से झंकृत होती है।
- यह वाद्य यंत्र साधू – सन्यासियों द्वारा भजनों में काम में लिया जाता है